हिंदी शायरी : कुछ लोग अपने घमंड की वजह से ना जाने कितने रिश्ते खो देते हैं

Abrar khan
By -
0
मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
Ladkiyo ke liye hindi shayri
तेरे सजदों में मैं हूं मेरी दुआओं में तुम हो,
फासलें भी हैरान है नज़दीकियां देखकर।
सूजी आँखें, नंगे पांव, बाल ज़रा बिखरे हैं,
आ देख तेरे इश्क़ में हम कैसे निखरे हैं।
Ladkiyo ke liye hindi shayri
वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरूरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।
Ladkiyo ke liye hindi shayri
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकिन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
पर साथ आपके कोई और हो तो सहा न जायेगा।
Ladkiyo ke liye hindi shayri
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
Ladkiyo ke liye hindi shayri
आज उसने हमें एक और दर्द दिया तो हमें याद आया,
कि दुआओं में हमने ही तो उसके सारे दर्द मांगे थे।
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thank you. Aese Hi Padhte rhiye hmare blog ki Shayari or Hume Support krte rhiye

एक टिप्पणी भेजें (0)