मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद
1. सांसों की डोर छूटती जा रही है,
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है,
मौत की तरफ हैं कदम हमारे,
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।
2. ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए,
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए,
हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे,
बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए।
3. नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है,
चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं,
दर्द सा दिल में उठता है मेरे,
हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है।
4. मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता,
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा,
और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता।
5. मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।






Thank you. Aese Hi Padhte rhiye hmare blog ki Shayari or Hume Support krte rhiye