मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, अगर आप मुझसे बात करना चाहते है तो मुझे Whatsapp पर इस नंबर पर 8239460469 मैसेज करे। आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद
1. न जाने वो क्यूँ मुझसे खफा हो जातें हैं,
मुझे लगता है शायद वो मुझे आजमाते हैं,
उनकी यादों को तो हम इस तरह सीने से लगा रखेंगे,
चाहे भले ही वो मुझे दूर से बुलातें हैं।
2. जब भी तुझसे मुलाकातें होने लगतीं हैं,
एक अजब सी लहर सीने में दौड़ने लगती है,
यूँ तो हजारों हैं इस जमाने मे दिल लगाने के लिए,
फिर भी न जाने क्यूँ ये तेरे चहरे पर ठहरने लगतीं हैं
3. तू मुझको कितना भी भुला के देख,
तेरे दिल से कभी हम न जाएंगे।
इस ज़माने की भीड़ में तू कितना भी खो जा,
हम अलग से ही नज़र आएंगे,
तू पानी पी पी कर थक जाएगा,
लेकिन हम तुझे हिचकियाँ बन बनकर सतायेंगे।
4. इश्क कहूँ इसे या नज़रों का धोखा कहूँ,
क्योंकी आज तक हमे ये हुआ नही,
उसे देखकर सांसें रुक गई दिल की धड़कन ठहर गई,
क्योंकि आज से पहले दिल के साथ ऐसा हुआ नही।
5. जब उनका जिक्र छिड़ जाता है,
तो एक इत्र सा फ़िज़ाओं में महक जाता है,
जब वो मुझे अपनी झील सी आंखों से देखतें है न,
तब मेरा दिल पल दो पल को ठहर सा जाता है।






Thank you. Aese Hi Padhte rhiye hmare blog ki Shayari or Hume Support krte rhiye