मैं अबरार खान आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी। अगर आपको मेरी शायरियां अच्छी लगती है तो कमेन्ट करके जरूर बताए धन्यवाद।
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
आज मनाना है होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसाओं सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
आज मनाना है होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसाओं सिर्फ प्यार,
मौका है अपनों से गिले मिटाने का,
रंग लेकर हो जाओ तैयार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।






Nice such a Greate Thinks And Best Information Share with us Thanks You
जवाब देंहटाएंHoli status hindi
हटाएंVery nice collection of holi sms, Thank You
जवाब देंहटाएंhappy Holi status hindi
जवाब देंहटाएं